Breaking News

उलनबटोर कपः भारत के 4 बाक्सर सेमीफाइनल में पहुंचे, सभी का पदक पक्का

मंगोलिया में चल रहे उलनबटोर कप में भारत के 4 बॉक्सरों ने अलग-अलग भार वर्गों के सेमीफाइनल जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत के कम से कम 4 पदक पक्के हो गए हैं। हालांकि विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली सरजूबाला देवी 51 किग्रा भार वर्ग के आखिरी 4 में जगह बनाने में नाकाम रहीं। क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की म्यागमारुदुलम नंदिनसेटसेज ने उन्हें 4-1 से हराया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lsfMVn

No comments