Breaking News

जर्मनी के खिलाफ जीत के बाद मैक्सिको समर्थकों ने मनाया ऐसा जश्न कि बज उठे भूकंप सेंसर्स

फीफा विश्व कप में रविवार को खेले गए अपने पहले ही मैच में मैक्सिको ने गत चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। अपनी टीम की इस बड़ी जीत से उत्साहित मैक्सिको समर्थकों ने देश की सड़कों पर ऐसा जश्न मनाया कि वहां भूकंप आ गया। देश में भूकंप जैसी घटनाओं पर नजर रखने वाली संस्था जियोलॉजिकल एंड एट्मॉस्फेरिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक, जैसे ही मैक्सिको के हिरविंग लोजानो ने 35वें मिनट में गोल किया, सभी समर्थक कूद कर खुशी का इजहार करने लगे। इसी दौरान भूकंप के सेंसर्स 7 सेकंड तक तेजी से बजने लगे। इन झटकों को कृत्रिम भूकंप कहा गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2t6667w

No comments