Breaking News

विश्व कप: नाइजीरिया का मुकाबला आइसलैंड से शुरू, मैच पर रहेगी अर्जेंटीना की नजरें

विश्व कप के ग्रुप डी के मैच में आइसलैंड का मुकाबला नाइजीरिया से शुरू हो गया है। अपना पहला मैच गंवाने के बाद नाइजीरियाई टीम की नजरें पहली बार विश्व कप में खेल रही आइसलैंड पर जीत दर्ज करने पर हैं। हालांकि, नाइजीरिया के लिए यह आसान नहीं होगा, क्योंकि आइसलैंड ने विश्व कप के अपने पहले ही मैच में खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोका था। नाइजीरिया विश्व कप के पिछले 13 मैचों में सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सकी है। उसे क्रोएशिया ने पिछले मैच में 2-0 से हराया था। वहीं, आइसलैंड की टीम अर्जेंटीना से ड्रॉ खेलकर उत्साहित है। वह आज जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Ig5Ozm

No comments