Breaking News

जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करने उतरेंगी मिस्र और सऊदी अरब की टीमें, मोहम्मद सालाह पर फिर रहेंगी फैंस की निगाहें

विश्व कप ग्रुप ए में आज सऊदी अरब और मिस्र की टीमें अपना आखिरी मैच खेलेंगी। दोनों ही टीमें ये मैच जीतकर टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी। जहां सऊदी अरब को पहले मैच में रूस और दूसरे मैच में उरुग्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं मिस्र ने भी इन्हीं दोनों टीमों के खिलाफ मैच गंवाएं हैं। विश्व कप में ये मिस्र का किसी एशियाई देश से पहला मुकाबला है। सऊदी अरब और मिस्र इससे पहले सिर्फ एक बार 1999 कन्फेडरेशन कप में एक दूसरे के आमने सामने थे। इसमें सऊदी टीम ने 5-1 से जीत हासिल की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ttEGZf

No comments