Breaking News

पोलैंड का मुकाबला सेनेगल से थोड़ी देर में, रॉबर्ट लेवेंदोस्की और सादियो माने में होगी टक्कर

स्पार्टक स्टेडियम में ग्रुप एच के दूसरे मैच में पोलैंड और सेनेगल के बीच थोड़ी देर में होगा। इस मैच में पोलैंड के स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवेंदोस्की और सेनेगल के सादियो माने पर सबकी नजरें होंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक कोई मुकाबला नहीं हुआ है। पोलैंड 1974 के बाद से अपना शुरुआती मुकाबला नहीं जीत सका है। 1974 में उसने अर्जेंटीना को 3-2 से हराया था। उसके बाद उसने 5 विश्व कप खेले। इनमें से 3 में 0-0 से ड्रॉ खेला, जबकि 2 मुकाबले हार गया। पोलैंड इससे पहले 2 बार विश्व कप में अपने मैच खेल चुका है। 1974 में उसने हैती को 7-0 से हराया था, जबकि 1982 में कैमरून से 0-0 से ड्रॉ खेला था। सेनेगल ने विश्व कप में अब तक 6 मैच खेले हैं। इनमें से 4 (फ्रांस, डेनमार्क, स्वीडन और तुर्की) यूरोपीय देशों के खिलाफ खेले। अब पोलैंड 5वां बन जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2K3MxpR

No comments