
अंग्रेज नियम-कानून के कितने पक्के होते हैं, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को ऑल इंग्लैंड क्लब में देखने को मिला। यह वही जगह है जहां सीजन के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबल्डन के मुकाबले खेले जा रहे हैं। मेन्स सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले चल रहे थे। कोर्ट नंबर 2 पर ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन और कनाडा के मिलोस रोनिक के बीच मैच शुरू होने वाला था। मिलमैन और रोनिक कोर्ट पर पहुंच चुके थे और खुद को मुकाबले के लिए तैयार कर रहे थे। अचानक चेयर अंपायर की नजर मिलमैन के कपड़ों पर पड़ी। उन्होंने मिलमैन को बुलाया और कहा कि आपका इनवियर सफेद रंग का नहीं है। आप इसे बदलिए नहीं तो आप मैच नहीं खेल सकते हैं। दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी मिलमैन को पहले झटका लगा, लेकिन अगले क्षण उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठे अपने पिता की ओर देखा। पिता बेटे ने परेशानी को समझी। वे तुरंत भागकर बाहर गए और पास की दुकान से सफेद रंग का इनरवियर लाकर बेटे को दिया। इसके बाद मिलमैन ने सफेद रंग के इनरवियर को पहनकर मैच खेला।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IWkNyW
No comments