Breaking News

विंबल्डनः हम टेनिस खेलने आते हैं, कीड़े खाने नहीं- हारने पर वर्ल्ड नंबर 2 कैरोलिन; मैच रेफरी से भी की थी शिकायत

सीजन के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबल्डन में वर्ल्ड नंबर 2 डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी का दूसरे दौर में ही सफर समाप्त हो गया। उन्हें रूस की यूकेतारिना मकरोवा ने 6-4, 1-6, 7-5 से हराया। हालांकि वोजनियाकी ने अपनी हार का ठीकरा टूर्नामेंट के आयोजकों पर फोड़ा है। उनका कहना है कि हम यहां खेलने आते हैं, कीड़े खाने नहीं। वोजनियाकी का ऑल इंग्लैंड क्लब के कोर्ट नंबर 1 पर मैच था। मैच के दौरान उन्होंने कई बार चेयर अंपायर केली थॉमसन से शिकायत की थी, 'कोर्ट पर बहुत कीड़े उड़ रह हैं। वे मुंह में चले जाते हैं। कृपया इन्हें हटाएं।'

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KPNNKt

No comments