Breaking News

टी-20 ट्राई सीरीज: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे पर दर्ज की 7 विकेट से जीत, हारने के बावजूद 94 रन बनाने वाले मीर चुने गए मैन ऑफ द मैच

पाकिस्तान ने हरारे स्टेडियम में बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इसी के साथ पाक टीम ने सीरीज के फाइनल में भी जगह बना ली, जहां अब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। जिम्बाब्वे को मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। सलामी बल्लेबाज सोलोमन मीर ने 63 गेंद पर 94 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के भी लगाए, लेकिन दूसरी तरफ से बल्लेबाजों की धीमी रन गति की वजह से टीम चार विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। जवाब में पाकिस्तान ने आसानी ओपनर फखर जमान (47) और मध्यक्रम में हुसैन तलत (44) की पारियों की बदौलत जीत हासिल कर ली। कप्तान सरफराज अहमद ने भी आखिर में 21 गेंदों में 38 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जिम्बाब्वे की हार के बावजूद सोलोमन मीर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Kx7ivr

No comments