
आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के निजी स्टाफ के कथित तौर पर टी-20 लीग में रिश्वत लेकर खिलाड़ियों के चयन कराने का मामला सामने आया है। मामले के तूल पकड़ लेने पर बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जांच का भरोसा दिया है। साथ ही उनके स्टॉफ अकरम सैफी को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है। एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में यह दावा किया गया है कि राजीव शुक्ला का निजी स्टाफ आईपीएल में खिलाड़ियों के चयन के बदले रिश्वत लेता है। इस स्टिंग में शुक्ला के कार्यकारी सहायक अकरम सैफी और क्रिकेटर राहुल शर्मा के बीच बातचीत को दिखाया गया है, जिसमें सैफी ने राज्य की टीम में राहुल का चयन कराने के बदले रिश्वत की बात की है। राजीव शुक्ला लंबे समय से आईपीएल के चेयरमैन हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Lvh1P8
No comments