Breaking News

पाकिस्तान के फकर जमान और इमाम उल हक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले विकेट के लिए जोड़े 304 रन

पाकिस्तान के फकर जमान और इमाम उल हक ने वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए साझेदारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जमान और हक ने यहां जिम्माब्वे के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे में पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़े। फकर जमान ने 156 गेंद में नाबाद 210 रन और इमाम उल हक ने 122 गेंद में 113 रन बनाए। इमाम को मस्काद्जा ने मुस्कांडा के हाथों कैच आउट कराया। इन दोनों की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवर में 1 विकेट पर 399 रन बनाए। यह वनडे में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उसका हाईएस्ट स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट पर 385 रन था, जो उसने 21 जून, 2010 को दाम्बुला में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 19 जून, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uMGrRe

No comments