Breaking News

भारत-इंग्लैंड तीसरा वनडे आज शाम 5: 00 बजे से, लगातार 10वीं सीरीज जीतने पर टीम इंडिया की नजर

भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार शाम 5:00 बजे से तीसरा वनडे यहां के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। भारत आज जीता तो यह ढाई साल में उसकी 10वीं सीरीज जीत होगी। 4 साल बाद भारत की नजर इंग्लैंड की धरती पर दोबारा से वनडे सीरीज जीतने पर होगी। भारतीय टीम 2014 में 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी। लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड 2011 से कोई मैच नहीं हारा है। तब उसे श्रीलंका ने हराया था। उसने इस मैदान पर पिछले 4 मैच अपने नाम किए। भारत-इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में 5 मैच खेले, जिसमें इंग्लैंड 3-2 से आगे है। दोनों के बीच यहां सितंबर, 2014 को आखिरी वनडे हुआ था। इसमें इंग्लैंड ने 41 रन से जीत दर्ज की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zJtEVz

No comments