
फ्रांस और क्रोएशिया के बीच रविवार को यहां के लुझनिकी स्टेडियम में 21वें फुटबॉल विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। फ्रांस ने तीसरी और क्रोएशिया ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, पॉल पोग्बा, एनगोलो कान्टे, हुगो लोरिस और क्रोएशिया के लुका मोड्रिच, इवान रकिटिच, मारियो मांजुकिच, इवान पेरिसिच, डेनियल सुबासिच ने अपनी-अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ब्राजील, अर्जेटीना, बेल्जियम, स्पेन, इंग्लैंड और जर्मनी को खिताब जीतने का तगड़ा दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन ये सभी टीमें क्वार्टर फाइनल से आगे सफर नहीं तय कर सकीं। वहीं फ्रांस और क्रोएशिया ने अपने-अपने मुकाबलों में बड़ी टीमों की तरह गलतियां नहीं दोहराईं और फाइनल में जगह बनाई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KTwFrr
No comments