Breaking News

फीफा: अपना 50वां विश्व कप मैच खेलने उतरेगा स्वीडन, प्री-क्वार्टर फाइनल में स्टिजरलैंड से मुकाबला थोड़ी देर में

विश्व कप के सातवें प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को स्विट्जरलैंड का मुकाबला स्वीडन से होगा। दोनों टीमें 16 साल बाद आमने-सामने होंगी। स्वीडन का विश्व कप में यह 50वां मैच होगा। वह इस सूची में शामिल होने वाली 11वीं टीम है। वहीं, इस विश्व कप में स्विट्जरलैंड के डिफेंस ने सभी को प्रभावित किया है। कप्तान स्टीफन लिकस्टेनर की अगुआई में टीम एकजुट रही। वेलोन बेहरामी और शेरडन शकीरी की बदौलत टीम अगले दौर में पहुंचने में सफल रही, जबकि ग्रुप-ई में 5 बार की चैम्पियन ब्राजील भी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tR7T0x

No comments