Breaking News

7वीं रैंकिंग वाली शटलर ने वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को हराया; प्रणय भी हारे, इंडोनेशिया ओपन में भारतीय चुनौती खत्म

जकार्ता. इंडोनेशिया ओपन में शुक्रवार को पीवी सिंधु और एचएस प्रणय के हारने के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। वर्ल्ड नंबर 3 सिंधु वुमन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में 7वीं रैंकिंग वाली चीन की ही बिंगजियाओ ने 21-14, 21-15 से हराया। मेन्स सिंगल्स में प्रणय भी चीन के शी युकी के हाथों 21-17, 21-18 से हार गए। प्रणय ने टूर्नामेंट के पहले दौर में चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डेन को हराया था। दोनों खिलाड़ियों की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। मेन्स सिंगल्स में साईं प्रणीत और किदांबी श्रीकांत पहले और समीर वर्मा दूसरे दौर में बाहर हो गए थे। वुमन्स सिंगल्स में साइना नेहवाल दूसरे और वैष्णवी रेड्डी जक्का पहले दौर में बाहर हो गईं थीं।   सहज गलतियों पर लगाम नहीं लगा सकीं सिंधु बिंगजियाओ के खिलाफ सिंधु की 11 मैच में यह छठी हार है। आज के मैच के दौरान दोनों ने आक्रामक खेल दिखाया। बिंगजियाओ ने एक समय 10-8 की बढ़त बना ली थी लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर 11-10 कर लिया। इसके सिंधु ने कई सहज गलतियां कीं, जिसका बिंगजियाओ ने फायदा उठाया और पहला...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IY60E7

No comments