Breaking News

श्रीलंका का गाले स्डेडियम ढहाया जाएगा, दो मंजिले पवेलियन के कारण विरासत कानून का हो रहा उल्लंघन

क्रिकेट के खूबसूरत मैदानों में शुमार गाले स्टेडियम में इस साल नवंबर के बाद शायद ही कोई मुकाबला खेला जाए। इस मैदान पर आखिरी मैच खेलने वाली टीमें संभवतः श्रीलंका और इंग्लैंड होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हिंद महासागर का नजारा दिखाने वाले इसके पवेलियन के कारण विरासत कानून का उल्लंघन हो रहा है। देश के सांस्कृतिक मामले के मंत्री विजयदासा राजपक्षे ने सदन को बताया कि गाले के 500 सीट वाले पवेलियन समेत अनधिकृत निर्माण के कारण 'डच फोर्ट' यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज स्टेटस को खो सकता है। उन्होंने कहा, 'हमें फैसला करना है कि हम यूनेस्को की विश्व विरासत के दर्जे को बरकरार रखना चाहते है या पवेलियन को।'

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mwsza3

No comments