Breaking News

इंडोनेशिया ओपन: भारतीय शटलर प्रणय ने चीन के लिन डेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने मंगलवार को हुए मुकाबले में दुनियाके 8वें नंबर के खिलाड़ी लिन डेन को 21-15, 9-21, 21-14 से मात दी। प्रणय और डेन के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए। प्रणय ने लिन को अब तक दो बार हराया, जबकि एक बार उन्हें हार मिली है। वहीं, भारतीय शटलर समीर वर्मा ने डेनमार्क के रसमस जेमके को 21-9 12-21 22-20 से हराकर दूसरे दौर में जगह पक्की कर ली है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lRxlyH

No comments