Breaking News

रोनाल्डो के युवेंटस से करार होने पर क्लब की ऑनलाइन शॉपिंग साइट क्रैश, जर्सी के लिए प्रशंसकों की संख्या बढ़ी

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 9 साल तक स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड से खेलने के बाद युवेंटस के साथ नया करार किया है। अब वे इटली के तुरीन शहर में स्थित युवेंटस क्लब से खेलते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 33 साल के इस स्ट्राइकर ने नौ साल रियल मेड्रिड में बिताने के बाद लगातार सात बार इटेलियन सेरी-ए का खिताब जीतने वाली जुवेंतस में भी नंबर-7 को अपने पास ही रखा है। जिसके बाद क्लब के साइट पर जर्सी खरीदने वालों की संख्या बढ़ गई और साइट क्रैश हो गया। हालांकि साइट क्रैश होने के बाद भी प्रशंसक क्लब के आधिकारिक स्टोर से रोनाल्डो की जर्सी खरीद सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JeMoM9

No comments