
महिला हॉकी वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से थोड़ी देर में होगा। 10वीं रैंकिंग वाले भारत को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-बी में इंग्लैंड, आयरलैंड और अमेरिका के साथ रखा गया है। सबसे अधिक 7 बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली नीदरलैंड पूल-ए में है। भारत सातवीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है। रानी रामपाल की कप्तानी में उतरने वाली भारतीय टीम को विश्वास है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत हासिल करेंगी। इस साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने इंग्लैंड को ग्रुप स्तर पर हराया था। हालांकि, बाद में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2v0BR23
No comments