Breaking News

विश्व कप: क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस का मुकाबला क्रोएशिया से थोड़ी देर में, चौथी बार दोनों टीमें आमने-सामने

विश्व के चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस का मुकाबला क्रोएशिया से थोड़ी देर में होगा। रूस और क्रोएशिया के बीच अब तक 3 मैच हुए हैं, जिनमें दो ड्रॉ रहे। वहीं, नवंबर 2015 में दोनों के बीच हुए एक मैत्री मैच में क्रोएशिया ने 3-1 से जीत हासिल की थी। 1990 के बाद से 7 विश्वकप में 5 बार (1990 इटली, 1998 फ्रांस, 2002 दक्षिण कोरिया, 2006 जर्मनी, 2014 ब्राजील) मेजबान देश क्वार्टर फाइनल में पहुंचा और हर बार जीता। सिर्फ 1994 में अमेरिका और 2010 में दक्षिण अफ्रीका ही क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाए था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Nxf2v2

No comments