क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की उनकी राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर किट्रोविक खुशी में स्टेडियम में ही डांस करने लगीं। इसके लिए वह सारे प्रोटोकॉल तोड़कर इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट में सफर करके रूस पहुंची थीं। मैच के दौरान उन्होंने अपने देश के झंडे के रंग की पोशाक पहनी। साथ ही, टीम के सभी खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।
क्रोएशिया के फाइनल में पहुंचने पर राष्ट्रपति कोलिंडा ने स्टेडियम में डांस किया, मैच देखने इकोनॉमी क्लास में सफर कर पहुंची थीं रूस
Reviewed by Unknown
on
July 12, 2018
Rating: 5
No comments