Breaking News

सचिन के टेस्ट शतकों के बराबर पहुंचने में कोहली को लग सकते हैं 10 साल, रन को पीछे छोड़ना मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में शतक लगाया। ये इंग्लैंड में उनका पहला टेस्ट शतक था। हालांकि उनके इस शतक के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कोहली ने इस सवाल को फिर से खड़ा कर दिया कि क्या वे भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं? भारत के लिए जब भी सर्वकालिक टेस्ट बल्लेबाजों की बात होती है तो सुनील गावस्कर, सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ का नाम आता है। इन तीनों ने 100 से ज्यादा मैच खेले और 10 हजार से ज्यादा रन बनाए। कोहली ने अब तक 67 टेस्ट में 5,754 रन बनाए। 67 मैचों में रन बनाने के मामले में वे सचिन और द्रविड़ से आगे, लेकिन गावस्कर से पीछे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LYq5Ac

No comments