Breaking News

नासिर जमशेद पर 10 साल का प्रतिबंध, बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का किया था उल्लंघन

भ्रष्टाचार रोधी एक स्वतंत्र ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को पाकिस्तान के बल्लेबाज नासिर जमशेद को 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। नासिर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार विरोधी संहिता की सात धाराओं के उल्लंघन का आरोप था। इसमें से ट्रिब्यूनल ने नासिर को पांच का दोषी पाया। उन्होंने बार-बार नियमों का उल्लंघन किया। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सदस्यों वाले ट्रिब्यूनल ने अपने संक्षिप्त आदेश में कहा कि क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खेलने से प्रतिबंधित किए जाने के अलावा, भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए गए इस खिलाड़ी को पाकिस्तान क्रिकेट में आजीवन किसी भी प्रकार के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MTYLQf

No comments