Breaking News

करियर की सबसे बुरी हार से 10 मिनट पहले ही सेरेना विलियम्स को मिली थी बहन के कातिल के छूटने की जानकारी

वर्ल्ड नंबर वन रह चुकीं सेरेना विलियम्स को 31 जुलाई को अपने 23 साल के करियर की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा था। मुबाडाला सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में 26वीं रैंक वाली सेरेना को ब्रिटेन की जोहाना कोंटा (50वीं रैंक) ने महज 52 मिनट में 6-1, 6-0 से हरा दिया था। हालांकि इतनी बुरी हार के लिए शायद वह घटना भी जिम्मेदार है, जो मैच शुरू से थोड़ी देर पहले घटी। सेरेना को मुकाबला शुरू होने से कुछ मिनट पहले पता चला कि उनकी बहन येटुंडे प्राइस के कातिल रॉबर्ट मैक्सफील्ड जेल से रिहा हो गया। यह पता चलते ही वे व्यथित हो गईं थीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Bo8VYd

No comments