Breaking News

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की इंतानोन को 21-16, 21-19 से हराया; क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में इंडोनेशिया की रतचनोक इंतनोन को 21-16, 21-19 से सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। साइना ने मैच पर पूरा नियंत्रण रखते हुए एक भी बार चौथी सीड खिलाड़ी इंतनोन को वापसी मौका नहीं दिया। गुरुवार को पीवी सिंधु भी अगले राउंड में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून से खेलेंगी। पुरुष सिंगल्स में बी साई प्रणीत का मुकाबला डेनमार्क के हांस-क्रिस्चियन सोलबर्ग विटिंघस से होगा। वहीं किदांबी श्रीकांत भी मलेशियाई खिलाड़ी डैरेन लियु से भिड़ेंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ODS5Hl

No comments