एशियन गेम्स: छठे दिन 43 गोल्ड मेडल दांव पर, शूटिंग में मनु भाकर पर नजर; हॉकी टीम से फिर बड़ी जीत की उम्मीद
एशियाई खेलों में आज कुल 43 गोल्ड मेडल दांव पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों का सफर आज सुबह 300 मीटर निशानेबाजी से शुरू होगा। जहां अमित कुमार और हरजिंदर सिंह भारतीय चुनौती पेश करेंगे। वहीं तैराकी में संदीप सेजवाल 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। शूटिंग में आज भारत के लिए खास दिन है। कॉमनवेल्थ गेम्स में देश की दोनों पदक विजेता हीना सिद्धू और मनु भाकर अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगी। एशियाई खेलों में अब तक कुछ खास नहीं कर पाईं एथलीट दीपा कर्माकर भी आज बीम बैलेंस इवेंट में हिस्सा लेंगी। देश को उनसे मेडल की उम्मीद होगी। बैडमिंटन में आज किदांबी श्रीकांत राउंड ऑफ 32 में हॉन्गकॉन्ग के वॉन्ग विंग से भिड़ेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2w8t5QN
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2w8t5QN
No comments