
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी ने एथलेटिक बिलबाओ के गोलकीपर केपा अरिजाबलागा के साथ 6.2 अरब रुपए में करार किया। कोपा को चेल्सी ने 7 साल के लिए अपने साथ जोड़ा है। खेल वेबसाइट 'ईएसपीएन' के अनुसार, केपा इस करार के साथ ही विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए। उन्होंने लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर को भी पीछे छोड़ दिया। एलिसन के साथ लिवरपूल ने 5.7 अरब रुपए में करार किया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2McdTva
No comments