Breaking News

महिला हॉकी वर्ल्ड कप: नीदरलैंड 8वीं बार चैम्पियन, पहली बार फाइनल में किसी टीम ने 6 गोल किए

सात बार के चैम्पियन नीदरलैंड ने महिला हॉकी वर्ल्ड कप का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे एकतरफा फाइनल में आयरलैंड को 6-0 से हराया। यह पहला मौका है जब फाइनल में किसी टीम ने छह गोल किए हैं। 16वीं रैंकिंग वाली आयरलैंड की टीम अपने से बेहतर रैंकिंग वाली तीन टीमों अमेरिका, भारत और स्पेन को हराकर फाइनल में पहुंची थी। डिफेंडिंग चैंपियन नीदरलैंड ने पहले क्वार्टर में एक और तीसरे क्वार्टर में तीन गोल किए। किटी वान मेल, लिडविज वेल्टन, केली जॉनकर, मलोऊ फेनिक्स, मार्लोस कीटल्स और काइवा वान मास्कर ने एक-एक गोल किए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Ktz5bf

No comments