
जकार्ता. एशियाई खेलों के पांचवे दिन भारत के लिहाज से शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई। नौका चालन में पदक की उम्मीद रहे दत्तू भोकनाल छठवें नंबर पर रहे। मेन्स सिंगल्स में उन्होंने 8:28:56 लगाए। आज भारत की दो बैडमिंटन स्टार कोर्ट में उतरेंगी। पीवी. सिंधू और साइना नेहवाल को अपने-अपने ग्रुप में मैच खेलने हैं। दूसरी तरफ, टेनिस स्टार अंकिता रैना फाइनल में जगह बनाने के लिए आखिरी दौर में चुनौती पेश करेंगी। वेटलिफ्टिंग में सतीश कुमार शिवलिंगम और अजय सिंह भी एक्शन में होंगे। पुरुष और महिला टीम के कबड्डी के मुकाबले भी हैं। DainikBhaskar.com इस खेल महाकुंभ के Live updates आप तक पहुंचा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2PxTGP9
No comments