
जकार्ता. एशियाई खेलों के पांचवे दिन भारतीय दल ने एक और स्वर्ण पदक जीता। यह गोल्ड राही जीवन सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में देश को दिलाया। इससे पहले भारत ने 2014 इंचियोन एशियाड में 25 मीटर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। खास बात ये है कि सरनोबत भी उस टीम का हिस्सा थीं। उनके अलावा टीम में अनीसा सईद और हिना सिद्धू भी शामिल थीं। बहरहाल, अगर पदक तालिका की बात करें तो चीन 32 स्वर्ण के साथ 66 पदक जीतकर शीर्ष पर काबिज है। भारत 4 स्वर्ण के साथ अब तक कुल 11 पदक जीत चुका है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2nWF5QO
No comments