Breaking News

एशियन गेम्स का एक्सीडेंटल होस्ट है इंडोनेशिया, एथलीटों के लिए पालेमबैंग में बना दी लाइट रेल

इंडोनेशिया में 18 अगस्त से पहली बार एशियन गेम्स दो शहरों में होगा। जकार्ता और पालेमबैंग इसकी मेजबानी करेंगे। इंडोनेशिया ने खिलाड़ियों, अधिकारियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए दोनों मेजबान शहर में लाइट-रेल का निर्माण किया। एशियन गेम्स आयोजन समिति ने अधूरे निर्माण को लेकर जकार्ता लाइट-रेल का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया। इसे एशियाड की तैयारी के लिए सबसे बड़ा निर्माण-कार्य बताया गया था। वहीं द जकार्ता पोस्ट के मुताबिक, पालेमबैंग लाइट-रेल को बनाने में 531 करोड़ रुपए खर्च हुए। यह एशियन गेम्स आयोजन के कुल बजट का 17 प्रतिशत है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2P7WQcr

No comments