Breaking News

एशियाई खेलों में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक, गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था गोल्ड

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबैंग शहर में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक एशियाई खेल होने हैं। इन खेलों में भारत की ओर से 572 खिलाड़ियों का दल हिस्सा लेगा। इस दल के ध्वजवाहक जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा होंगे। नीरज चोपड़ा ने अप्रैल में हुए गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। 20 साल के नीरज ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जेवलिन थ्रो में पहली बार देश को गोल्ड दिलाया था। वे कॉमनवेल्थ गेम्स की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले 5वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले धावक मिल्खा सिंह (1958), डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पुनिया (2010), महिला 4x400 मीटर रिले टीम (2010) और शॉट पुट थ्रोअर विकास गौड़ा (2014) ही कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KGBG1B

No comments