18वें एशियन गेम्स को भारत में 11.2 करोड़ लोगों ने देखा। दो हफ्ते तक चले इन गेम्स को हर दिन औसतन 80 लाख व्यूअर मिले। टीवी व्यूअरशिप का मेजरमेंट करने वाली एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की रिपोर्ट के अनुसार, एशियन गेम्स की व्यूअरशिप फीफा वर्ल्ड कप और विंबलडन से भी ज्यादा रही।
11.2 करोड़ लोगों ने देखा एशियन गेम्स, फीफा वर्ल्ड कप और विंबलडन से ज्यादा; पिछले गेम्स से तीन गुना ज्यादा
Reviewed by Unknown
on
September 07, 2018
Rating: 5
No comments