Breaking News

दूसरी पारी में इंग्लैंड 114/2, कुक-रूट की अर्धशतकीय साझेदारी; भारत पर 154 रन की बढ़त

लंदन.  ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 114 रन बनाए। एलिस्टर कुक 46 और कप्तान जो रूट 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इस तरह भारत पर इंग्लैंड की कुल बढ़त 154 रन की हो गई। मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स (10) के अलावा तीसरे नंबर पर उतरे मोइन अली (20) का विकेट गंवाया। शमी और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।    मेजबान देश में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जेनिंग्स का औसत सबसे खराब: खिलाड़ी औसत मेजबान देश कीटन जेनिंग्स 17.71 इंग्लैंड एस वेट्टिमुनी 18.19 श्रीलंका जावेद उमर 20.54 बांग्लादेश माइक ब्रियरली 20.95 इंग्लैंड कीरन पॉवेल 23.05 वेस्टइंडीज ट्रेवर फ्रैंकलिन 23.16 न्यूजीलैंड *जेनिंग्स ने 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 163 रन बनाए   इंग्लैंड दूसरी पारी: स्कोरबोर्ड बल्लेबाज रन  गेंद 4s 6s एलिस्टर कुक नॉट आउट  46 125 3 0 कीटन जेनिंग्स बो. शमी 10 38 0 0 मोइन अली बो. जडेजा 20 52 3 0 जो रूट नॉट...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wWyI4W

No comments