इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले हरीश कुमार दिल्ली में चाय बेचते नजर आए। हरीश ने सेपकटकरा में देश को पहला पदक दिलाया था। उनके पिता रिक्शा चालक हैं। साथ ही एक चाय की दुकान भी है। सुबह में जब पिता रिक्शा चलाने जाते हैं तब हरीश चाय बेचते हैं।
एशियाड में कांस्य जीतने वाले हरीश ने आजीविका चलाने के लिए फिर बेचनी शुरू की चाय, नहीं मिली सरकारी नौकरी
Reviewed by Unknown
on
September 08, 2018
Rating: 5
No comments