Breaking News

11 साल की नतानिया की वजह से फीफा वर्ल्ड कप में हुआ देश का नाम, बनीं पहली भारतीय बॉल गर्ल, ब्राजील की टीम को लेकर मैदान में पहुंचीं

तमिलनाडु की 11 साल की नतानिया जॉन फीफा वर्ल्ड कप में भारत की पहली बॉल गर्ल बन गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को वर्ल्ड कप के ग्रुप E में हुए ब्राजील और कोस्टारिका के मैच में मैदान पर आने के लिए ब्राजील की टीम का नेतृत्व किया और मैच शुरू करने के लिए रेफरी को बॉल सौंपी। इससे पहले बेंगलुरु के 10 साल के ऋषि इसी टूर्नामेंट में भारत के पहले बॉल ब्वॉय बने ते। उन्होंने सोची में बेल्जियम और पनामा के बीच हुए मैच में ये भूमिका निभाई थी। शुक्रवार को हुए मैच को ब्राजील ने 2-0 से जीत लिया। ब्राजील के लिए फिलिप कुटिन्हो ने 91वें और नेमार ने 97वें मिनट में गोल किया। ब्राजील को विश्व कप में 3 मैच बाद जीत हासिल हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tkcU1u

No comments