Breaking News

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में ब्राजील की पहली जीत,नेमार ने मैच खत्म होने से 2 सेकंड पहले किया गोल, फिर बीच मैदान पर रो पड़े

ब्राजील ने कोस्टारिका को 2-0 से हराकर इस वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की। मैच के दोनों गोल इंजरी टाइम में हुए। ब्राजील की ओर से फिलिप कोटिन्हो (90+1) और नेमार (90+7) ने गोल किए। नेमार गोल करते ही जमीन पर बैठ गए और रोने लगे। जीत से ब्राजील दो मैचों में 4 प्वॉइंट के साथ ग्रुप-E में टॉप पर पहुंच गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lv91SZ

No comments