
रूस के कलिनिन्ग्राद स्टेडियम में शुक्रवार को सर्बिया और स्विट्जरलैंड के बीच मैच शुरू हो गया है। जहां सर्बिया महज एक जीत के साथ ही अंतिम-16 के लिए स्थिति मजबूत कर लेगा, वहीं स्विट्जरलैंड इस मैच को जीतकर अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद कायम रखना चाहेगा। फुटबॉल के जानकार इस मैच को दोनों टीमों के डिफेंस की टक्कर बता रहे हैं। इसकी वजह है पिछले मैचों में इन टीमों का प्रदर्शन। स्विट्जरलैंड ने ब्राजील की मजबूत टीम को अपने डिफेंस की बदौलत सिर्फ एक ही गोल करने दिया था, जबकि सर्बिया ने कोस्टा रिका को गोल दागने का मौका तक नहीं दिया था। स्विस टीम की निगाह एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी ग्रेनिट पर रहेगी। सर्बिया भी अपने कप्तान और टीम के लिए 100 से ज्यादा मैच खेल चुके इवानोविच के प्रदर्शन पर भरोसा करेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KaLBwG
No comments