Breaking News

विम्बलडनः 10 महीने पहले बेटी को जन्म देने वालीं सेरेना विलियम्स 10वीं बार फाइनल में, केर्बर से होगा सामना

सेरेना विलियम्स शुक्रवार रात साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप में महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलिया गॉर्जेस को 6-2, 6-4 से हराया। अब उनका सामना 11वीं सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से होगा। केर्बर ने 12वीं वरीयता प्राप्त लताविया की जेलेना ओस्टापेंको को 6-3, 6-3 से हराया। सेरेना ने सितंबर 2017 में बेटी एलेक्सिस ओलंपिया को जन्म दिया था। विम्बलडन के फाइनल में 38 साल में पहली बार किसी मां ने जगह बनाई है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की इवोन गोलागोंग ने मां बनने के बाद 1980 में विम्बलडन का खिताब जीता था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L5KRwN

No comments