Breaking News

वनडे सीरीजः भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच दोपहर 3:30 बजे से, टीम इंडिया की सीरीज जीतने पर नजर

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार दोपहर 3:30 बजे से दूसरा वनडे खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को नॉटिंघम में हुआ था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता। भारत इस मैच को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज जनवरी, 2017 में भारत ने घरेलू मैदान पर खेली और 2-1 से अपने नाम की। वहीं इंग्लैंड में 2014 में 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी। सीरीज का एक मैच रद्द हो गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 97 मैच खेले गए। इनमें भारत 53 और इंग्लैंड 39 मैच जीतने में सफल रहा। 2 मैच टाई रहे, जबकि 3 का नतीजा नहीं निकला। हालांकि एक सच यह भी है कि इंग्लैंड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद से घरेलू मैदान में कोई वनडे सीरीज नहीं गंवाई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Lhg6Sn

No comments