Breaking News

फ्रांस ने हर मैच 90 मिनट में जीता: स्पीड पर फोकस, तीन स्टार खिलाड़ियों की जगह चार नए चेहरों को मौका दिया

21वां विश्वकप जीतने वाली फ्रांस ने रविवार को लुझनिकी स्टेडियम में क्रोएशिया के खिलाफ फाइनल में भी रफ्तार से भरपूर खेल दिखाया। पूरे टूर्नामेंट में फ्रांस की रणनीति पहला गोल करके विपक्षी पर दवाब बनाने और रफ्तार बरकरार रखने की थी। टीम के मुख्य स्ट्राइकर किलिएन एम्बाप्पे-एंटोनी ग्रीजमैन ने आक्रमण को रफ्तार दी। दोनों ने 10 में से 3-3 गोल किए। एम्बाप्पे 37 किलोमीटर/घंटे तक की रफ्तार से दौड़े। रफ्तार में उन्होंने 34 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से दौड़ने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी पछाड़ दिया। फ्रांस ने इस वर्ल्ड कप में हर मुकाबला 90 मिनट के भीतर ही जीता।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LjaI1b

No comments