Breaking News

विश्व कप फाइनल थोड़ी देर में: क्रोएशिया और फ्रांस ने कोई बदलाव नहीं किया, एक ही फॉर्मेशन से खेलेंगी दोनों टीमें

फ्रांस और क्रोएशिया के बीच आज यहां के लुझनिकी स्टेडियम में 21वें फुटबॉल विश्वकप का फाइनल रात 8:30 से शुरू होगा। दोनों टीमों ने पिछले मैच में शुरुआती एकादश में उतरे खिलाड़ियों को ही आज मौका दिया है। फ्रांस और क्रोएशिया दोनों 4-2-3-1 की फॉरमेशन के साथ मैदान पर उतरेगी। फ्रांस का कोई मैच एक्स्ट्रा टाइम में नहीं गयाफ्रांस ने तीसरी और क्रोएशिया ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। इस विश्वकप में फ्रांस का कोई मैच एक्स्ट्रा टाइम में नहीं गया, जबकि क्रोएशिया ने नॉकआउट के सारे मैच एक्स्ट्रा टाइम में ही जीते। दोनों के बीच विश्वकप में अब तक एक मुकाबला (1998, सेमीफाइनल) हुआ, जिसे फ्रांस ने 2-1 से जीता था। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दोनों 5 बार आमने-सामने हुईं हैं। जिनमें फ्रांस ने शुरुआती 3 मैच (1998, 1999 और 2000) में जीत हासिल की, जबकि 2 मैच (2004 और 2011) बराबरी पर छूटे थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JqFjIi

No comments